दिनांक 19,07,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली डिवीजन आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत
उ० प्र० श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी) के तहसील अध्यक्ष मो आरिफ के नेतृत्व में
पत्रकारों ने मांगों को लेकर जिलाधिकारी पीलीभीत को सम्बोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी न होने के कारण एडीओ पंचायत अतुल पाठक को सौंपा । ग्राम पंचायतो की निविदाओ के भुगतान किया जायें। पत्रकारों द्वारा ग्राम पंचायतों में विज्ञापन लगाये गये हैं उन विज्ञापनों का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। विज्ञापनों के भुगतान के भुगतान करायें जायें। ग्राम पंचायत अधिकारी कई महीने तक अपने कार्य क्षेत्र में नहीं पहुँचते है जिससे ग्रामीण दूर दराज से खण्ड विकास कार्यालय अमरिया आते है वहा पर भी फ़ोन नंबर लेते पंचायत अधिकारी फोन नहीं उठाते है लोग घर वापस जाने पर मजबूर हो जाते हैं पदाधिकारी पत्रकार यूनियन संगठन मंत्री आमिर मलिक जर्नलिस्ट बुद्ध सेन कश्यप फिरोज अहमद खान नन्हेंलाल मौजूद थे