भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया

 

आदर्श उजाला संवाददाता। मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला/ बलरामपुर।

उतरौला/बलरामपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मतदाताओं के सम्मान में आज अपने विधानसभा क्षेत्र उतरौलामें स्थित, भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम *”मतदाता अभिनंदन समारोह में भाजपा विजय श्री मिलने पर सभी सम्मानित मतदाताओं एवं पदाधिकारियों सहित समस्त कार्यकर्ता साथियों को भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनंदनकरके आभार व्यक्त किया।
भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि हम सबके लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि एवं गौरव का विषय है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर देश के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना समर्थन एवं विश्वास जताया है।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष सीवी माथुर, जिला कार्यसमिति सदस्य फणींद्र गुप्ता, विजयपाल वर्मा, महेश गुप्ता, लालजी तिवारी, रोहित राज़ गुप्ता, राहुल राज़ गुप्ता समेत भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *