उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्वमाध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व व निर्देश के क्रम में पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन तथा ऑनलाइन हाजिरी के विरोध की रणनीति पर शिक्षकों ने उतरौला के प्राथमिक विद्यालय मधपुर में बैठक कर चर्चा की।

 

आदर्श उजाला संवाददाता। मोहम्मद इसराईल शाह (गैंडास बुजुर्ग) उतरौला/ बलरामपुर।

बैठक की अध्यक्षता शिक्षक मकसूद अहमद ने किया। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला संरक्षक हामिद अली चौधरी, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष सतीश कुमार यादव, देश रतन, श्रद्धा सिंह, ब्लॉक मंत्री जियाउलहक, एवं कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त ने सम्बोधित करते हुए पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन तथा ऑनलाइन हाजिरी के विरोध की रणनीति को अमली जामा पहनाने पर प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा दिए गए निर्देशों को विस्तार पूर्वक साझा किया। जनपदीय मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौधरी ने कहा की ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में आगामी 15 जुलाई को अपराह्न तीन बजे जिला मुख्यालय पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में शत प्रतिशत शिक्षक प्रतिभाग करें। अगर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन से हमारे मांगों को नहीं माना गया। तो प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा 29 जुलाई को विभिन्न संगठनो के साथ निदेशालय पर धरना दिया जाएगा जिसमें सभी शिक्षक शामिल होंगे। उपस्थित सभी शिक्षकों ने इस बात पर एकमत पोकर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नही देंगे तो कोई भी हमसे ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नही करा सकता। क्योंकि शत प्रतिशत अध्यापक इस व्यवस्था के विरोध में हैं। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालय इंटरनेट की पहुंच से दूर हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों तक पहुंचाने के लिए रास्ता नहीं है। पदाधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि सभी अध्यापक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को डाऊनलोड कर लें, क्योंकि अपनी बात को समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों, सरकारी तन्त्र, अधिकारियों व शासन तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। कोई भी माँग जब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है तो उस पर सभी का ध्यान आकृष्ट होता है। अतः सभी अध्यापक अनिवार्य रूप से सोशल को डाऊनलोड कर लें तथा संगठन के पदाधिकारियों को फालो कर लें जिससे जब कभी सोशल मीडिया पर कोई अभियान चलाया जाए तो उसके लिए सब तैयार रहें। कहकशा, नीलू पांडे, सुमन , मो अकबर, हरि शंकर, सुरेन्द्र, तजम्मुल हसन, विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार, विजय यादव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, मुन्ना बाबू, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, रवि कुमार, समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *