आज पीलीभीत समाजवादी के हर दिल अज़ीज़ मेहबूब नेता हिन्दू मुस्लिम सिख किसान नौजवान मज़दूर मज़लूम और महिलाओ का दिल से सम्मान करने वाले और हर कठिन परिस्थिति मैं सबके साथ खड़े होने वाले और सर्ब समाज को जोड़ने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री ऐबम अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मरहूम हाजी रियाज़ अहमद साहब की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री जगदेव सिंह जग्गा जी बा महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेश परिहार जी के नेतृत्व मैं खिराज े अक़ीदात पेश की गयी और उन्हें याद किया गया
श्री राजीव अग्रवाल TT जी ने भी अपने मरहूम दोस्त को अपने आवास पर रियाज़बादी और समाजवादी साथियो के साथ खिराजे अक़ीदत पेश की और समाज मैं किये गए उनके कार्यों पे चर्चा की गयी
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*