बड़े ही धूमधाम से हजरत बाबा झण्डे शाह का तीन दिवसीय मनाया गया उर्से मुकद्दस।

 

फरीदुद्दीन कुरैशी के जेरेकयादत में हजरत बाबा झण्डे शाह का मनाया गया उर्से मुकद्दस

फैजाने औलिया-ए-कराम कमेटी के सदस्यों द्वारा उर्से पाक में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

आदर्श उजाला / संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह।

बलरामपुर। उतरौला हजरत बाबा झण्डे शाह का बड़े ही धूमधाम से मनाया गया तीन दिवसीय उर्से मुकद्दस।
दिनांक 29/06 /2024 को हजरत बाबा झण्डे शाह के मजार-ए-पाक पर कुरान खानी का प्रोग्राम सुचारू रूप से शुरू हुआ। कुरान खानी में अकीदत मन्दो का लगा रहा हुजूम। अकीदत मन्दो ने हज़रत बाबा झण्डे शाह के मजार-ए-पाक पर कुरान की तिलावत करके हजरत बाबा झण्डे शाह व जितने मुर्दे वहा पर दफन हैं उनके वेशाल-ए-शवाब किया।
दिनांक 30/06 /2024 को हजरत बाबा झण्डे शाह का अकीदत मन्दो द्वारा गागर व चादर निकाल कर मुख्य बाजार से भ्रमण किया। गागर व चादर मोहल्ला रफी नगर फरीदुद्दीन कुरैशी के घर से निकल कर ज्वाला महारानी मंदिर होते हुए मुख्य सड़क पर पहुंच कर जमा मस्जिद ,महिला पुलिस चौकी ,चांद मस्जिद होते हुए पुष्पांजलि होटल के बगल सड़क से होते हुए हर्ष अस्पताल रोड होते हुए हजरत बाबा झण्डे शाह के दरगाह पर जुलूस का समापन किया गया।
जुलूस में अकीदत मन्दो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और काफी संख्या में लोगो ने बढ़-चढ़कर हजरत बाबा झंडा शाह के जुलूस में शामिल रहे।
दिनांक 01/07/2024 की रात को तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसमें बाहरी वलमा-ए-कराम व शायरे इस्लाम नाते पाक पढ़ने के लिए आएंगे।और लोकल के वलमा-ए-कराम व शायरे इस्लाम उपस्थित रहे। काफी संख्या में अकीदत मन्दो का हुजूम हजरत बाबा झण्डे शाह के आसताने पर लगा रहा। लंगर खानी प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। दोपहर 12:00 से लंगर खानी का कार्यक्रम चलता रहा और काफी रात्रि तक चलता रहा। अकीदत मन्दो ने हज़रत बाबा झण्डे शाह के मजार-ए-पाक पर कुरान की तिलावत करते हुए नजर आए। कोई चादर पोशी करते हुए नजर आया तो कोई शीरनी रख कर फातिहा पढ़ते हुए नजर आए।
प्रशासन ने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए कस्बा चौकी इंचार्ज स्वतंत्र गुप्ता ने फोर्स के साथ जुलूस में सातों साथ चलते रहे ताकि किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत उत्पन्न ना हो सके। हजरत बाबा झण्डे शाह के उर्से पाक में मकसूद आलम कुरैशी ,हैदर कुरैशी तौफीक कुरैशी ,हासिल कुरैशी ,सुहेल कुरैशी ,सलमान कुरैशी ,जावेद कुरैशी ,शादाब कुरैशी ,नौशाद अहमद राजा कुरैशी पूर्व सभासद फज्जू कुरैशी वर्तमान सभासद अबु तोराब शाह आदि लोग हजरत बाबा झण्डे शाह के उर्से पाक में शामिल रहे।
उर्स के समापन में सभी लोगों ने अपने मुल्क हिंदुस्तान के लिए हाथ उठाकर दुआ मांगी कि हमारा हिंदुस्तान मुल्क हर तरह से महफूज रहे और हिंदुस्तानियों पर कोई किस्म की परेशानी न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *