बिलसंडा में नगर पंचायत की करोड़ों की जमीन पर कब्जे का मामला

सरकारी जमीन पर रातों-रात दुकानों के निर्माण की शिकायत पहुंची डीएम दरबार

एसडीएम बीसलपुर ने तहसीलदार को सौंपी जांच लेखपाल की भूमिका पर उठे सवाल

राजस्व विभाग ने दोबारा जांच के नाम पर आरोपियों से मिली भगत कर किया खेल

डीएम के निर्देश भी बेअसर

पीलीभीत l बिलसंडा कस्बा में सिस्टम की मिली भगत के चलते हाईवे के किनारे विकास खंड कार्यालय के सामने हाईवे के किनारे आदर्श नगर पंचायत बिलसंडा की करोड़ों रुपए वेशकीमती जमीन पर संबंधित अधिकारियों एवं जिम्मेदारों की मिली भगत से दुकानों का अवैध निर्माण कराए जाने की शिकायत कस्बा निवासी संतोष वर्मा ने जिलाधिकारी से 30 मई को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई l अवैध कब्जा के संबंध में जिलाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक मामले को संज्ञान में लेकर बीसलपुर एसडीएम और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिलसंडा को जांच कराए जाने एवं अवैध कब्जा पर रोक लगाई जाने के आदेश दिए l
इस मामले में एसडीएम बीसलपुर ने तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर जांच करने को कहा l
तहसीलदार के द्वारा 28 जून को एसडीएम बीसलपुर को प्रेषित की गई जांच रिपोर्ट में बताया गया राजस्व ग्राम बिलसंडा की गाटा संख्या 234 श्रेणी नंबर पांच बंजर के नाम दर्ज कागजात है l
जिसकी पैमाइश राजस्व टीम ब नगर पंचायत द्वारा की गई पैमाइश के दौरान स्थाई कब्जदारों के विरुद्ध नगर पंचायत बिलसंडा द्वारा पीपी एक्ट के तहत ओमप्रकाश पुत्र श्यामसुंदर प्रमोद ,प्रवीण ,पंकज ,पुत्र सत्य प्रकाश के विरुद्ध नगर पंचायत बिलसंडा द्वारा उप जिलाधिकारी बीसलपुर के न्यायालय में बाद आयोजित किए गए l
शिकायती पत्र में नामजद आरोपी डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता पुत्र रामगोपाल अस्थाई कबजेदार द्वारा पूर्व में की गई जांच के समय स्वयं मौके पर कब्जा हटा लिया गया है l वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता का आरोप है अस्थाई कब्जेदार का अभी भी अवैध कब्जा बरकरार है पी पी एक्ट के मुकदमे में वांछित प्रमोद गुप्ता ने चार महीने पश्चात कब्जा की गई सरकारी जमीन पर बनी जर्जर दुकानों को रातों-रात तुड़वाकर नया निर्माण करवाना प्रारंभ कर दिया l मुकदमा दौरान
नया निर्माण कराए जाने को लेकर 30 मई को जिसकी शिकायत पुनः जिलाधिकारी से की गई l
आरोप है कि राजस्व विभाग के
तहसीलदार और हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर करवाए जा रहे दुकानों के अवैध निर्माण पर रोक लगाकर कार्रवाई करने की बजाय अपनी गोलमोल तरीके से की गई जांच रिपोर्ट में दर्शाया l
प्रमोद कुमार पुत्र सत्य प्रकाश द्वारा अपनी पुरानी जर्जर दुकान को तुड़वाकर नई दुकान का निर्माण, अवैध कब्जे वाली भूमि को छोड़कर अपनी भूमि पर कराया जा रहा है वहीं दूसरी ओर आरोप है कि राजस्व विभाग द्वारा एसडीएम बीसलपुर को प्रेषित की गई जांच रिपोर्ट में और पूर्व में लेखपाल द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में भिन्नता साफ नजर आ रही है धरातल पर सच्चाई कुछ और नजर आ रही है l अवैध कब्जेदार के द्वारा
मौके पर रत्ती भर भी सरकारी जमीन को नहीं छोड़ा गया है सरकारी जमीन पर कराई गई दुकानों के निर्माण के तीन फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं शिकायत के बावजूद भी प्रशासन इन कबजेदारों पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है आखिरकार अवैध कब्जा करने वालों का प्रशासन को किस बात का डर सता रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *