आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर)
आज अपने विधानसभा क्षेत्र उतरौला के अंतर्गत साधुनगर मण्डल के ग्रामपंचायत, अचलपुर चौधरी में स्थित, “33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र” में नव निर्मित 33/11 के.वी. की नई लाइन एवं अचलपुर चौधरी के दो नए फीडर का मा० केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह (राजा भैया) जी के नेतृत्व में श्री कमलेश पांडे जी के साथ पूजन, अर्चन करके एवं फीता काट कर उद्घाटन किया…!!
इस फीडर के बन जाने से 33/11 के. वी. विद्युत उपकेन्द्र अचलपुर चौधरी के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत की आपूर्ति और बेहतर हो सकेगी !
इस अवसर पर साधु नगर मण्डल के सम्मानित पदाधिकारी गण, क्षेत्रवासी जन विद्युत विभाग के अधिकारी गण, कर्मचारी गण सहित सम्मानित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।।