एच बी पटेल इं कॉलेज गौरसादिकपुर के मेधावी हुए सम्मानित

 

बाराबंकी।हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से पास हुए मेधावियों को सम्मानित करने के क्रम में मंगलवार को विकासखंड देवा स्थित एच बी पटेल इंटर कॉलेज गौरसादिकपुर के मेधावियों को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव व प्रधानाचार्य अमरीश कुमार वर्मा द्वारा लड्डू खिलाकर फूल मलाओं से सम्मानित कर उन्हे हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।स्कूल के मेधावियों में छात्रा उम्मेहरम 85.66 ,छात्र संदीप पाल 83.40 ,आदित्य सिंह 83.16 ,लकी यादव 82.66 ,अनुकल्प पटेल 82.33 ,मोहम्मद फैसल 82.16 ,शिवान्या मौर्या 80.12 ,धर्मवीर वर्मा 79.05 ,शालू सोनी 79.00 ,शिवानी 74.00 ,संध्या 71.16 संध्या यादव ने 74.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है।
इस मौके पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार, स्कूल प्रबंधक देशराज सिंह,उप प्रधानाचार्य कुलदीप यादव,शिक्षक शैलेन्द्र वर्मा,प्रधुम्न यादव, रंजना बैसवार,ज्योती, शिवानी वर्मा,नाजिया,ज्ञानेंद्र सिंह,रेशमा बानो,रामजी मौर्या,निशा,बबिता यादव,ज्योति रावत,रमा जी,संध्या यादव,शायरा बानो,शिवानी रावत,श्वेता श्रीवास्तव, यासमीन,आयुष वर्मा,शिवानी मौर्या सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *