लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 58 – श्रावस्ती लोकसभा संसदीय सीट अपडेट नामांकन का दूसरा दिन

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।

नामांकन पत्र खरीद – 08

नामांकन पत्र दाखिल – 01

कुल नामांकन पत्र खरीद – 16

कुल नामांकन पत्र दाखिल – 01

*लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन के दूसरे दिन दाखिल हुआ 01 नामांकन पत्र , 08 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री*

लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी / रिटर्निंग ऑफिसर श्री अरविंद सिंह की उपस्थिति में नामांकन के दूसरे दिन 01 नामांकन पत्र दाखिल हुआ ।
समाजवादी पार्टी से राम शिरोमणि वर्मा पुत्र श्री दयाराम , प्रस्तावक परशुराम द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

नामांकन के दूसरे दिन 8 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

शांति देवी निर्दलीय , मोइनुद्दीन बीएसपी, हनुमान प्रसाद किसान संघर्ष मजदूर पार्टी, कु गीता गौतम राष्ट्रीय जनता पार्टी, कृष्ण कुमार मिश्रा निर्दलीय, रामदीन कांग्रेस, धीरेंद्र प्रताप सिंह निर्दलीय, युगल किशोर आम जनता पार्टी , अहमद जिया खान पीस पार्टी द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए।

नामांकन का दूसरा दिन शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *