होनहार बिरवान के होत चीकने पात : सुरेंद्र वर्मा

 

बाराबंकी।होनहार बिरवान के होत चीकने पात। उक्त विचार बुधवार को श्री साईं इंटर कॉलेज बड़ेल के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा ने आर्मी लेफ्टीनेंट पद प्राप्त अपने छात्र देवांश मिश्रा को मिष्ठान खिलाकर फूल मालाओं से सम्मानित करने के उपरांत व्यक्त किये।श्री वर्मा ने यह भी कहा कि प्रारम्भ से ही देवांश की ललक को देखकर मुझे पूरा विश्वास हो गया था कि यह छात्र जल्द ही अपनी बुलंदी को छुएगा जिसका परिणाम आज सामने है। वहीं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने कहा कि यदि आपके मन में कोई हौंसला है तो बुलंदी पाना असंभव नही है।परन्तु हौंसले को दृढ़ निश्चय के साथ कठिन परिश्रम तथा उस क्षेत्र में तन्मयता एवं ईमानदारी परम आवश्यक है।उक्त लक्षण देवांश मिश्रा में पूरी तरह से समाहित हैँ जिन्होंने दृढ़ निश्चय व कठिन परिश्रम के बल पर आज आर्मी में लेफ्टीनेंट का पद हासिल कर लिया। बाराबंकी लखपेड़ा बाग निवासी एवं श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ा बाग के होनहार छात्र देवांश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कक्षा सात से लेकर कक्षा बारह तक की शिक्षा श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ा बाग से ही प्राप्त की तथा 2023 में बी एस सी बाबा बैजनाथ महाविद्यालय हरख से पास करने के साथ साथ स्वयं शिक्षा के माध्यम से आर्मी उच्च पद की तैयारी करते रहे जिसको आज हासिल करके दिखा दिया।देवांश मिश्रा के पिता अनिल मिश्रा ने बताया कि मुझे अपने बेटे देवांश मिश्रा की मेहनत पर पूरी तरह विश्वास था आज मेरा सपना साकार हो गया।मुझे और मेरे परिवार को अपार खुशी मिली है। देवांश मिश्रा के पिता पेशे से प्राइवेट चिकित्सक हैँ। माता गीता मिश्रा ने भी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं परन्तु वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने हेतु घर का काम काज संभालती हैँ।देवांश की बड़ी बहन ऐश्वर्या मिश्रा उन्ही के स्कूल में शिक्षिका हैं तथा दूसरी बहन शौम्या मिश्रा टाटा में इंजीनियर हैँ।इस सफलता का श्रेय देवांश मिश्रा अपने माता-पिता,दोनों बहनों व गुरुजनों को दे रहे हैँ।लेफ्टीनेंट पद प्राप्त श्री मिश्रा ने बताया कि मैं अपने पद का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठा व पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए देश की रक्षा करूंगा। स्कूल की प्राइमरी प्रधानाध्यापक प्राची सिंह ने भी देवांश को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *