जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविंद राम द्वारा प्रातः नौ तीस पर एम्स कान्वेंट स्कूल भगवतीगंज का औचक निरीक्षण किया गया।

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।

निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से कक्षा 9 तक कक्षाएं संचालित पाई गई। प्रधानाचार्य वीरेंद्र शुक्ला से मान्यता की कॉपी मांगने पर, मान्यता संबंधी किसी प्रकार का कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया।प्रधानाचार्य वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि, कक्षा 9 के छात्र छात्राओं का नामांकन, पब्लिक सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज अगरहवा से है। इन छात्र, छात्रों को वहां भेज दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंदराम ने तत्काल विद्यालय बंद करने का निर्देश प्रधानाचार्य को दिया। तथा एक सप्ताह के अंदर जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पर प्रधानाचार्य द्वारा स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा चेतावनी दी गई के यदि पुनः निरीक्षण के दौरान, अवैध तरीके से विद्यालय संचालित पाया गया, तो माध्यमिक शिक्षा नियमावली के अंतर्गत प्रधानाचार्य व प्रबंधक के खिलाफ, नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर, एफ आई आर दर्ज करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *