आज दिनाक 25/04/2023 को दो दिवसीय दौरे पर लोकसभा क्षेत्र बहेडी एवं पीलीभीत पहुँचे।मा.सांसद श्री वरुण गांधी जी का स्वागत ब्लाक शेरगढ़ के मानपुर में किया गया।ब्लॉक शेरगढ़ के ग्राम मवइजरेल,बंजरिया शकरस,मुरचौड़ा में ज़नसंवाद कार्यक्रम व ज़न समस्याओं को सुना एवं ब्लॉक बहेड़ी के ग्राम सिकरी में प्रधान नवल मौर्य जी पिताजी के स्वर्गवास की सूचना मिलने पर आवास पर शोक व्यक्त करने पहुँचे एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से भेंट की ब्लॉक अमरिया में माननीय सांसद श्री वरुण गांधी जी का जहानाबाद में स्वागत किया गया। तत्पश्चात माननीय सांसद श्री वरुण गांधी जी ने ग्राम सुस्यार,करगैना,जोशी कॉलोनी ब्लॉक अमरिया में जन संवाद कार्यक्रम व जन समस्याओं को सुनेंगे।मझोला में पंन्नू सिंह जी ने स्वागत किया एवं गुलडिया बिथरा दिलबाग सिंह जी के पिताजी के स्वर्गवास होने पर उनके आवास पर शोक सम्वेदना व्यक्त करने पहुँचे।इन सभी कार्यक्रमों में हर विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। तत्पश्चात माननीय सांसद श्री वरुण गांधी जी रुपेश गंगवार जी के भाई के विवाह समारोह में शिव गार्डन नवाबगंज में शामिल हुए। कार्यक्रम में निजी सचिव कमलकांत,अमित प्रधान,एम आर मलिक,कुलदीप त्यागी,नवीन त्यागी, रमेश लोधी,सूरज शुक्ला, मिढ़ई लाल, प्रमोद पटेल,बब्लू वर्मा, बालकराम वर्मा,सर्वजीत सिंह छव्वा, सहित आदि सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।
तत्पश्चात माननीय सांसद जी दिल्ली के लिए रवाना हो गए ।
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*