डायल 112 पुलिस पर मारपीट करने व नगदी छीनने का आरोप, जनसुनवाई पर की शिकायत
ब्यूरो,पीलीभीत।
विवाद के बाद पहुंची डायल 112 पुलिस ने गाड़ी में बैठे पीड़ित व उसके भाई को जमकर पीटा।जिसे वह घायल हो गए।पुलिस की कारगुजारी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव महद खास निवासी रोहित कुमार ने बताया उसकी चाचा मुरारीलाल से आपसी विवाद में कहासुनी हो गई थी।इस दौरान पीड़ित के चाचा मुरारीलाल ने डायल 112 पुलिस को फोन करके मौके पर बुला लिया।डायल 112 के चार अज्ञात पुलिसकर्मी पीड़ित व उसके भाई मुकेश व चाचा मुरारी को गाड़ी में बिठा कर थाने लाए।आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पीड़ित व उसके भाई को गाड़ी में ही लात घूंसों व डंडों से मारा पीटा।जिससे पीड़ित व भाई मुकेश को चोटे आईं हैं।आरोप है कि जेब में रखे दो हजार रुपये की नकदी छीन कर उसके भाई का चालान कर दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को काफी प्रताड़ित किया।मामले को लेकर खलबली मच गई।बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।पीडित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।