पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे-
आज दिनाक 24.02.2024 को थाना को0 जरवा पुलिस टीम द्वारा 1. अभि0 आसाराम पुत्र रामसेवक नि0ग्राम परसपुर कमदा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर उम्र करीब 25 वर्ष को कुल 09 लीटर अवैध कच्ची शराब व 2. अभि0 राजू कुमार पुत्र रामरुप ग्राम डबकी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर उम्र करीब 30 वर्ष को कुल 09 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर *मु०अ०सं० 17/2024 व 18/2024 अंतर्गत धारा 60(1) Ex. Act* पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. आसाराम पुत्र रामसेवक नि0ग्राम परसपुर कमदा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर
2. राजू कुमार पुत्र रामरुप ग्राम डबकी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर
बरामदगी का विवरणः कुल 18 लीटर अवैध कच्ची शराब
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. हे0का0 सुरेन्द्र कुमार यादव
2. हे0का0 मिराजुद्दीन
थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर ।