आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराइल शाह (गैड़ास बुजुर्ग)
आगामी त्यौहार शबे बारात को लेकर शुक्रवार को कोतवाली उतरौला परिसर में शांति समिति की बैठक की गई बैठक में सभी नागरिकों को भाईचारा बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई क्षेत्राधिकार ज्योति श्री ने कहा कि शब ए बारात पर्व आपसी भाईचारा के बीच मनाऐ।इस रात लोग जाकर इबादत करते हैं इसलिए सभी को सतर्कता भारत ने की आवश्यकता है ऐसा कोई कार्य न किया जाए जिससे सौहार्द बिगड़ने का आशंका हो कहीं कोई समस्या आती है तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दें, जिस समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके ।शांति व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन चौकस रहेगी ।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने कहा कि शबे बरात की रात्रि में कब्रिस्तान एवं मस्जिद पर प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी रखी जाएगी ,जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि कब्रिस्तान और मस्जिद आने जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न होने पाए। इसको लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के कुल कब्रिस्तान तथा मस्जिद की सूची भी प्रशासन की ओर से तैयार कर ली गई है समाज सेवी आदिल हुसैन ने सभी बारात पर मच्छर के प्रकोप से बचाव को लेकर नगर क्षेत्र में फॉगिंग कराई जाने एवं 24 घंटे बिजली व पानी की सप्लाई की मांग रखी है। इस बैठक में इमामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष ऐमन रिजवी मोहम्मद अबरार जामा मस्जिद के इमाम अख्तर रजा खान व पूर्व फरिंद्र गुप्ता ने भी संबोधित किया तथा इसका संचालन इमामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष ऐमन रिजवी ने किया।