शिवगढ़ रायबरेली आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव , द्वारा शिवगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भावी महिला प्रत्याशी गीता रावत पत्नी पप्पू रावत को सिंबल देकर बधाई दी गीता रावत पत्नी पप्पू रावत 2010 से 2015 तक शिवली ग्राम सभा के पूर्व प्रधान रह चुके हैं यह समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं बछरावां विधायक श्यामसुंदर भारती ने शिवगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गीता रावत पत्नी पप्पू रावत को समाजवादी पार्टी से साइकिल चुनाव निशान शिवगढ़ नगर पंचायत से चुनाव लड़ रही हैं भाइयों बहनों बुजुर्गों माताओं सभी से गीता रावत पत्नी पप्पू रावत आपसे गुजारिश करती हूं कि अपना आशीर्वाद देकर और 4 मई को मतदान केंद्र पर जाकर साइकिल का बटन दबाकर भारी मतों से हमें विजई बनाएं हम सदैव नगर पंचायत वासियों का मान सम्मान रखूंगी कभी किसी को निराश नहीं होने दूंगी दुख सुख में खड़ी रहती हूं खड़ी रहूंगी यह मेरा संकल्प है विकास ही विकास शिवगढ़ नगर पंचायत में आप लोगों को दिखाई देगा,
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट अजय वर्मा रायबरेली