थाना महराजगंज तराई पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
–
बलरामपुर-: बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है वही जनपद में पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में महाराजगंज तराई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है वाहन चेकिंग के दौरान कौवापुर टेडवा मोड पर एक मोटर साइकिल आता दिखायी दिया नजदीक आने पर कर्मचारी गण द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल चालक गाड़ी पीछे मुड़ाकर मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया तो संदेह होने पर कर्मचारीगणो की मदद से टेडवा मोड़ से 20-25 कदम की दूरी पर घेर कर रोक लिया गया तथा रोके गये व्यक्ति से नियमानुसार नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुख्तार उर्फ गिरधारी पुत्र अहमद हुसैन निवासी कौवापुर नेवाजपुर थाना महाराजगंज तराई बलरामपुर बताया तो भागने के संबंध में पूछा गया तो बताया हिला हवाली करते हुए इधर उधर की बात करने लगा गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है इसी की डर से मैं भागा हूं यह पूछने पर उक्त वाहन कहां से चुराया तो बताया बलरामपुर में तुलसी पार्क मे स्थिति बैंक ऑफ इंडिया के पास से चुराया गया गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया तो नंबर प्लेट पर अंकित नंबर से कुछ नंबर मिटाया गया है गाड़ी का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर जानने हेतु गाड़ी की चेचिस नंबर से ई-चालान पर डालकर देखा गया तो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 47J 5123 हीरो पैशन प्रो तथा वाहन स्वामी रामू पुत्र नान बच्चन ग्राम रंजीतपुर बलरामपुर पाया गया तथा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर का मिलान किया गया तो नम्बर प्लेट पर यूपी 47 की जगह 17 J व 5123 की जगह 123 अकिंत है वही सम्बन्धित अभियुक्त को विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-47/23 धारा- 411/420/467/468/471 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।