शिवगढ़ रायबरेली नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ के चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी गीता रावत असली पप्पू रावत आज सराय छात्रधारी ग्राम सभा रामपुर रामपुर खास पार्वती खेड़ा गांव में पप्पू रावत अपनी पत्नी गीता रावत के लिए जनसंपर्क तेजी के साथ कर रहे हैं समाजवादी पार्टी ने शिवगढ़ चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी गीता रावत को मैदान में उतारा है सभी नगर पंचायत के लोगों के दिलों दिमाग में एक ही नाम गूंज रहा है गीता रावत पत्नी पप्पू रावत 2010 से 2015 तक के पूर्व शिवली प्रधान रह चुकी हैं इन्होंने प्रधानी के 5 साल के कार्यकाल में वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन आवाज आरसीसी नाली खरंजा आदि कार्य किया था गीता रावत का कहना है कि नगर पंचायत के सभी लोगों का आशीर्वाद हमें प्राप्त हो रहा है आने वाले 4 मई को शिवगढ़ नगर पंचायत का चुनाव होगा इसमें सभी नगर पंचायत के माताओं बहनों बुजुर्गों भाइयों मैं आपकी क्षेत्र की बहू हो बहु होने के नाते मैं हाथ जोड़कर आप लोगों से गुजारिश करती हूं कि मैं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हो आप लोग साइकिल का बटन दबाकर हमें चेयरमैन बनाएं हम आप लोगों के सुख दुख में खड़ी रहती हूं खड़ी रहूंगी मैं गीता रावत पत्नी पप्पू रावत यह संकल्प लेती हूं कि शिवगढ़ मैं विकास ही विकास नजर आएगा महिलाओं के लिए नई-नई संस्थाएं और योजनाएं लाने का काम करूंगी मैं महिला हूं सभी महिलाओं का सम्मान करती हूं आप लोगों कभी निराश नहीं होने दूंगी