समीर संवाददाता/कलीम अहमद संवाददाता आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
सादुल्लाहनगर (बलरामपुर):- प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय मुरादाबाद के द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय बलरामपुर में एक साथ एक ही दिन पांच अलग अलग शाखाओं पर मेगा एक मुश्त समझौता/रिकवरी कैंप का आयोजन आज दिनांक 12.02.2024 को किया गया जिसकी जानकारी देते हुए स्थानीय बैंक प्रबंधक मिनहाज उल आबदीन ख़ान ने बताया कि सादुल्लानगर शाखा कार्यालय परिसर के सामने राम लीला मैदान में ऋणदाताओं को एक सुनहरा अवसर देकर ओटीएस प्रोसेस कुल 55 ऋण खातों में जिनका बकाया 6502302 को 2652500 में समझौता कर लिया गया है जिसमें 2001000 ऋणियों ने तत्काल जमा कर दिया है शेष 651500 जमा करने के लिए कुछ ग्राहकों ने तीन महीने तक समय ले लिया है
कुछ लोगों ने पैसे जमा करके अपने खातों को ठीक भी करवाया है, कुल मिलाकर कर अब तक 31.48 लाख की वसूली हो चुकी है, अभी भी कैंप चल रहा है।
जिससे कई ऋणदाताओं को लाभ मिला। प्रथमा बैंक के इस सराहनीय कार्य से सादुल्ला नगर शाखा प्रबन्धक मिनहाज उल आबदीन ख़ान का लोगों ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे और लोगों को लाभ की संभावना ने ऋणदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।