रामसनेहीघाट, बाराबंकी। सतीश कुमार
दिनांक 11.02.2024
आज दिनांक 11.02.2024 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे आशीष कोचिंग क्लासेस भिटरिया रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी द्वारा 01 घण्टा 30 मिनट की परीक्षा संस्थापक/अध्यक्ष आशीष वर्मा के संरक्षण में गणित ज्ञान प्रतियोगिता (परीक्षा केन्द्र -:आशीष कोचिंग क्लासेज भिटरिया, रामसनेही घाट, बाराबंकी निकट- आधुनिक इण्टर कॉलेज के सामने, ) आयोजित करायी गयी। जिसमें कई विद्यालयों के बच्चों ने बड़े हर्षो उल्लास के साथ प्रतिभाग किया जिसमें से आधुनिक इण्टर कालेज, सरस्वती विद्यामन्दिर, पटेल पंचायती इण्टर कालेज, सरस्वती ज्ञान मन्दिर, डॉ0 ब्रम्हाबक्श हाईयर सेकेण्डरी स्कूल, आकाँक्षा चिलेड्रेन एकेडमी, आदि विद्यालयों के बच्चे सम्मिलित रहे। इस गणित ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को निखारने हेतु आयोजित करायी गयी। इस मौके पर परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के हेतु निरीक्षण टीम में आशीष सर , राजकुमार सर एवं कक्ष निरीक्षक टीम में मुकेश सर, श्रीकịत गुप्ता सर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।