11 जिलों के पंजीकृत और अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आई.ई.एम.एस. पोर्टल का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया

 

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल को अपनी ऑडिट रिपोर्ट अंशदान रिपोर्ट एवं निर्वाचन में अभ्यर्थी खड़े करने पर उस निर्वाचन के लिये निर्वाचन व्यय विवरणी इंटीग्रेटेड इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सिस्टम (आई०ई०एम०एस०) पोर्टल पर आनलाइन फाइल किये जाने के संबंध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सुधाकर महिला पी०जी० कालेज, खजुरी, पाण्डेयपुर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, भदोही, कौशाम्बी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, मऊ एवं सोनभद्र की 152 अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा प्रतिभागियों को यह अवगत कराया गया कि आज का प्रशिक्षण आई०ई०एम०एस० पोर्टल का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किये जाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त कार्य हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के लखनऊ स्थित कार्यालय में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में अविनाश कुमार, प्रधान सचिव, भारत निर्वाचन आयोग तथा मुहम्मद अली, चार्टेड एकाउन्टेन्ट द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का उत्तर दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिपिन कुमार उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अरविन्द कुमार पाण्डेय सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दीपक चन्द नोडल अधिकारी आई०ई०एम०एस०(वित्त एवं लेखाधिकारी) एवं अरुण शुक्ला वरिष्ठ सहायक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *