आखिरकार अतिक्रमणकारियों की टूटी हठधर्मिता,हटा अतिक्रमण

 

समाजसेवी की पैरवी हुई सफल

बाराबंकी। महीनों से अपनी हठधर्मिता पर अडिग अतिक्रमणकारियों पर आख़िरकार जिला प्रशासन का हंटर चल ही गया।बुधवार को राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ,हल्का लेखपाल शशिकांत यादव,जहाँगीराबाद सब इन्स्पेक्टर सुधाकर सिंह मय पुलिस बल के साथ ग्राम बल्लापुर मजरे अजगना में पहुंचकर मजदूरों के सहयोग से सरकारी रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र के बल्लापुर गांव में आबादी के अंदर बने एक सार्वजनिक सरकारी रास्ते पर प्रमोद कुमार पुत्र गया प्रसाद,राजेंद्र प्रसाद पुत्र श्रीराम आदि दबंगों द्वारा ईंट गुम्मा डालकर अतिक्रमण कर लिया गया था।जिसकी शिकायत ग्रामवासी व समाजसेवी संजय कुमार ने तमाम उच्चाधिकारियों से की भी। महीनों तक हीला हवाली चलती रही फिर भी समाजसेवी ने अपने कदम पीछे नहीं लौटाए।बराबर पैरवी चलती रही।जबकि बिपक्षियों द्वारा शिकायतकर्ता के घर का भी घेराव कर जान से मारने की धमकी भी कई बार मिली।आख़िरकार बुधवार को राजस्व टीम व पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *