मोहम्मद इसराईल शाह संवाददाता – आदर्श उजाला (गैड़ास बुजुर्ग)
बलरामपुर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड बलरामपुर के प्रांगड़ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम द्वारा युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा हर व्यक्ति को रोजगार दिलाये जाने हेतु पूरे प्रदेश में कौशल विकास मिशन, आईटीआई एवं सेवायोजन के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड पर रोजगार मेले क आयोजन कराया जा रहा है जिसके माध्यम से हर बेरोजगार को रोजगार देने का कार्य किया जा रह है जिसके लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित कराया जा रहा है जिससे युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। रोजगार मेले में 440 अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 9 कम्पनी के नियोक्ताओ ने ऑनलाइन/ऑफलाइन के माध्यम से 207 अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया, जिसमें मा० विधायक जी के द्वारा 20 नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख आरती सोनकर के प्रतिनिधि, जिला समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, राजकीय आईटीआई प्लेसमेंट आफिसर आशीष भूषण, कार्यदेशक राज कुमार गुप्ता, जिला कौशल प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह, वकील अहमद, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सत्यम कुमार शुक्ला, राकेश कुमार, कंपनियों के प्रतिनीधि, सेवायोजन लिपिक रतन कुमार मौजूद रहे।