रामनगरी अयोध्या को एक और सौगात मिलने जा रही है। योगी सरकार द्वारा अयोध्या को जल्द मिलेगी वाटर मेट्रो।

रामनगरी अयोध्या को एक और सौगात मिलने जा रही है। योगी सरकार द्वारा अयोध्या को जल्द मिलेगी वाटर मेट्रो।
जानमोहम्मद ब्योरो चीफ/समीर संवादाताआर्दश उजाला जिला बलरामपुर
अब अयोध्या के सरयू में कीजिए वाटर मेट्रो से सफर।

केंद्रीय जलमार्ग मंत्रालय ने भेजी अयोध्या वाटर मेट्रो।

अयोध्या वाटर मेट्रो राज्य सरकार को जल्द होगा हैंडओवर।

अयोध्या आने वाले श्रद्धालु, पर्यटक जलविहार का ले सकेंगे आनंद।

अयोध्या में पर्यटन को और समृद्ध करने के लिए वाटर मेट्रो।

जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाटर मेट्रो का संचालन।

अयोध्या के संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट तक संचालन।

वाटर मेट्रो करीब 14 किमी का सफर गुप्तार घाट तक तय करेगी।

एक साथ लगभग 50 यात्री जलविहार का आनंद उठा सकेंगे।

पर्यावरण का ध्यान रखते हुए वाटर मेट्रो का संचालन किया
जाएगा।

अयोध्‍या में चलाई जाने वाली वॉटर मेट्रो में 50 सीटें हैं।

जीवन रक्षक जैकेट्स और अन्य उपकरण भी रखे गये हैं।। #स्वतंत्र_एकता_समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *