सभासदो ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर किया उत्साह वर्धन
हैदरगढ़ बाराबंकी.. सतीश कुमार
नगर पंचायत सुबेहा सराय राजघाट मैदान
में सरायराज घाट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को सराय राजघाट व हवेली टीम के बीच खेला गया। निर्धारित 12 ओवर में खेले गए क्रिकेट मैच में टास जीतकर पहली पारी में हवेली टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 64 रन बनाकर आल आउट हो गई तो वही लक्ष्य का पीछा करते हुए सराय राज घाट की टीम ने 11 ओवर तीन बाल में 65 रन बनाकर यह फाइनल मैच जीत लिया ।दोनो टीम के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबला रहा इस मैच के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सलमान को हासिल हुआ ।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के अलग अलग वार्ड से पहुंचे सभासद रिजवान खां, केतार बाबू मौर्य , जय प्रकाश , महेंद्र मौर्य , प्रदीप गुप्ता आदि सभासदों ने मैच में प्रतिभाग करने वाले विजेता व उपविजेता दोनो टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक साहिल व उनकी टीम के लोगो द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सभी सभासदो का जोरदार स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।