सतीश कुमार
हैदरगढ़ बाराबंकी..
सुबेहा क्षेत्र के अंतर्गत इस्माइलपुर मजरे भटगवा गांव में स्थित बाबा बालक नाथ दास के प्राचीन देवस्थल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव निवासी शिव नारायन रावत के सौजन्य से बड़े ही धूमधाम से विशाल भंडारे का आयोजन कर हजारों भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया। गौरतलब है की यहां पर बाबा बालक नाथ दास बाबा का बहुत प्राचीन देव स्थल है मान्यता है की जो व्यक्ति सच्चे मन से कोई भी मन्नत मांगता है है बाबा उसकी मुराद अवश्य पूरी करते है। बाबा सहजराम न जीवन भर कुटी पर रहकर बाबा की देखरेख व सेवा करते रहे उनकी मृत्यु के पश्चात उनकी गद्दी उनके सुपुत्र जंग बहादुर ने संभाल ली है।दो दिन तक चले राम नाम जाप के बाद रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे गांव सहित आसपास के विभिन्न गांव से पहुंचे हजारों भक्त गण को प्रसाद ग्रहण कराया ।यहां पर साधु संत द्वारा कीर्तन भजन का भव्य आयोजन भी किया गया जिसमे एक से बढ़कर एक सुंदर भजन सुनाकर भक्त गण को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौक पर पूर्व प्रधान केशवराम ,हरिश्चंद रावत सुरेश ,राम बरन ,सरोज गुप्ता , मंगल , रामू , पत्रकार इदरीश सहित हजारों भक्त गण ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।