इसी क्रम में मोहल्ला कादिराबाद 2 में जरूरत मंद लोगो के घर घर जाकर कम्बल बांटे। श्री पाठक ने इस मौके पर लोगों से कहा कि नगर वासियों की मदद के लिए हम 24 घंटे उपलब्ध है किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को उनका पूरा हक मिलेगा।किसी के साथ नाइंसाफी नहीं हो सकती।सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाये जो चला रही है उनका लाभ सभी लोगों को मिलेगा।चेयरमैन श्री पाठक ने स्पष्ट कहा की सभी वार्डों में निर्धन असहाय एवं निराश्रित लोगों को चिन्हित कर कंबल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।कंबल वितरण के मौके पर सभासद टिंकू तिवारी पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी पंकज पाठक पवन ओझा सनी मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।