आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
दिशा बैठक में सांसद वरुण गांधी ने जिले में विकास कार्यों से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और बैठक में सदस्यों द्वारा उठाई गईं विभिन्न समस्याओं का संज्ञान लेते हुये उन्होंने जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।बैठक में विकासखण्ड ललौरीखेडा में सूरजपुर शिवनगर ग्राम में लघु सेतु के निर्माण न होने पर ग्रामीणों को परेशानी होने, ग्राम लालपुर में अपसरा नदी पर लोहे का पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण कराने, ग्राम भानपुर में जर्जर पुल के स्थान पर नया पुल निर्माण कराने जिसको दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने वहॉ पर लघुसेतु निर्माण कराने, ग्राम रम्पुरा उझैनिया मार्ग पर पुलिया का निर्माण कराने, ग्राम सूरजपुर शिवनगर लघुसेतु के साथ एप्रोच मार्ग निर्माण कराने के निर्देश सांसद ने दिये। बैठक के दौरान बरखेड़ा के ग्राम भगवन्तपुर बझेडा, ग्राम धर्मापुर, सूरजपुर शिवनगर पूरनपुर एवं विकासखण्ड अमरिया के ग्राम धनकुना में राजकीय इण्टर कालेज न होने की समस्या से अवगत कराया गया जिसको दृष्टिगत रखते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक को सांसद ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन ग्रामों में राजकीय इण्टर कालेज की आवश्यकता है वहॉ इण्टर कालेज के निर्माण कराया जाना चाहिए जिससे कि क्षेत्रों के ग्रामीण बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके।
इसके साथ ही विकासखण्ड बीसलपुर के ग्राम मलकपुर में पुलिया निर्माण कराने के निर्देश दिये जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके। बीसलपुर के ग्राम खकूमा से ललौर गुजरानपुर तक जर्जर मार्ग को निर्माण व पूरनपुर के ग्राम कसगंजा से पीलीभीत-शाहजहॉपुर की सीमा तक सड़क, पूरनपुर के ग्राम रम्पुरा कपूरपुर से बिनौरा खास सड़क, ग्राम अभयपुर से रायपुर तक सड़क पर गढ्ढा मुक्ति का कार्य कराने के निर्देश दिये गये। शाहगढ़ मार्ग का निर्माण स्वीकृत होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य शुरू नही कराया गया जिसपर सांसद ने कहा कि उक्त मार्ग पर कार्य प्रारम्भ कराकर शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। विकासखण्ड अमरिया के ग्राम बढ़वार में नदी के द्वारा कटान को रोकने हेतु पिचिंक का कार्य कराने के निर्देश दिये। आसाम चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज के कार्य में व हरदोई ब्रांच पर पुल निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। ग्राम चंदिया हजारा में चैनेजलाइजेशन के कार्य हेतु को जल्द से जल्द प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। नगर पीलीभीत में अधिकांश तालाबों को भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर तालाबों को समाप्त कर कालोनियां विकसित की जा रही है, उक्त का संज्ञान लेते उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। विकासखण्ड बरखेडा के ग्राम मिन्तरपुर, महदखास, सिंधौरा बिन्दुआ, रामनगर जगतपुर, इटौरिया व शेरगंज में बरसात दिनों में सौ एकड भमि जलमग्न होने की समस्या से लोगों ने अवगत कराया गया, उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुये जल निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद के विभिन्न ग्रामों में कम क्षमता के ट्रांसफार्मर व कई ग्रामों पोल व लाइन न होने की समस्या बताई गई। उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुये ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि बढ़ाने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये। बैठक में किसानों द्वारा बजाज शुगर मिल में गन्ना का भुगतान व क्रय केन्द्रों पर गन्ना घटतौली की समस्या से अवगत कराया गया, जिसे सांसद द्वारा संज्ञान लेते हुये गन्ना भुगतान व घटतौली को रोकने हेतु गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये। खडसारी उद्योग बरखेडा में गन्ना वाहनों द्वारा रोड़ पर जाम की समस्या से अवगत कराया गया, जिसका संज्ञान लेते हुये उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये गये कि जाम कि स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सड़कों की मोडों पर बोर्ड व रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान ग्रामों में खोई गई सड़कों का मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत जो मार्ग का बनाये जा रहे हैं उनका गुणवत्तायुक्त बनाया जाये। जिला अस्पताल में बने ट्रामा सेंटर पर स्टाफ की कमी की समस्या बताई गई, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही व अस्पताल में एमआरआई मशीन लगवाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का चयन कर आवास योजना से लोगों को लाभान्वित किया जाये। बैठक में समस्त विकासखण्ड के अन्तर्ग ग्रामों में सीसी रोड, इण्टरलांकिग का कार्य व मनरेगा के अन्तर्गत तालाबों को अमृत सरोवर बनाया जाये। इसके साथ ही उन्होंने ठंडक को दृष्टिगत रखते हुये जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये अधिक से अधिक निराश्रित, गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये जाये।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने सांसद को आश्स्त करते हुये कहा कि दिये गये निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन कराया जायेगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, डीएफओ टाईगर रिजर्व, डीएफओ सामाजिक वनिकी, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर खण्ड, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, एआरटीओ, सांसद सचिव कमलकान्त, सांसद के पीआरओ सागर शाह, कार्यालय प्रभारी दीपक पाण्डेय, निगरानी समिति के नामित सदस्य एम.आर.मलिक आदि सहित जिले भर के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।