प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एम.ओ.एस.) डॉ0 दयाशंकर मिश्र दयालु कल 12 जनवरी, 2024 को जनपद गाजीपुर एवं बलिया के भ्रमण पर रहेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 07 बजे अपने निज आवास वाराणसी से गाजीपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। 09 बजे मंत्री जी ग्राम एवं थाना करीमुद्दीनपुर में पंकज राय पाली हाउस के भूमि पूजन कार्यक्रम एवं किसान चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। प्रात: 11 बजे मा0 मंत्री जी ज्ञान कुंज अकादमी बंसी बाजार, सिकंदरपुर में स्वामी विवेकानन्द एवं प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नमों ऐप कैम्प में सम्मिलित होगें। इसके पश्चात अपरान्ह 01:40 बजे मा0 मंत्री जी टीडी कालेज मनोरंजन हाल बलिया में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती समारोह एवं हाल गोष्ठी में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 03 बजे मा0 मंत्री जी कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके उपरान्त शाम 05 बजे निज निवास वाराणसी के लिये प्रस्थान करेंगे।