संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह
गैडास-बुजुर्ग (बलरामपुर) अपर पुलिस अधीक्षक नमिता श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार की परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया शारीरिक वह मानसिक रूप से फिट रहने के लिए कराई गई, दौड़ निरीक्षण के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में एकरूपता वह अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार माक ड्रिल करवाई गयी।किसी भी विषय परिस्थित अथवा आपराधिक तथ्यों से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के शास्त्र अभ्यास कराया गया तथा विभिन्न प्रकार के शास्त्रों के बारे में जानकारी दी गई ।बाद परेड अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया इस दौरान परिवहन शाखा पुलिस लाइन परिसर कार्यालय क्वार्टर गार्ड ,कैंटीन आदर्श आरक्षी बैरक पुलिस भोजनालय तथा पुलिस में चल रहे निर्माण कार्य निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता परख कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
इस दौरान क्षेत्राधिकार उतरौला ज्योति श्री वह प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।