वित्तीय वर्ष 2023-24 में नेशनल क्रॉप इन्श्योरेंस प्रोग्राम (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना) एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लि0 द्वारा मांग के सापेक्ष सब्सिडी में प्राविधानित धनराशि रू0 75,370 लाख के सापेक्ष 36 करोड़ 95 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके साथ ही नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी के अन्तर्गत सब मिशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के तहत 08 करोड़ 40 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजनान्तर्गत स्वच्छता एक्शन प्लान नमामि गंगे क्लीन अभियान योजना हेतु 07 करोड़ 22 लाख 26 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी के अन्तर्गत सब मिशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के अन्तर्गत राज्यांश के रूप में 31 करोड़ 60 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।