टिकैतनगर बाराबंकी : कस्बे के गल्ला स्टोर मैदान के सामने चल रही दंगल प्रतियोगिता मे देश के कई प्रदेशों से आये पहलवानों ने जोर आजमाइश कर अपना दम दिखाया

टिकैतनगर बाराबंकी :
कस्बे के गल्ला स्टोर मैदान के सामने चल रही दंगल प्रतियोगिता मे देश के कई प्रदेशों से आये पहलवानों ने जोर आजमाइश कर अपना दम दिखाया। पहलवानों के दांव देखकर दर्शकों ने खूब तालिया बजाई।डीजे पर गानों के साथ पहलवानों की कुश्ती देखकर दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया।

चौथे दिन कुश्ती का पहला मुकाबला एंटीना पहलवान बदायूं व जयसिंह राडा पहलवान बरेली के बीच हुई इसमें एंटीना पहलवान ने जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती बंजरगी दास पहलवान अयोध्या व उत्तराखण्ड से आये भूरा पहलवान के बीच हुई। इसमें बजरंगी ने जीत दर्ज की। तीसरी कुश्ती देवा शरीफ के पहलवान सुल्तान और नकाब दास पहलवान महाराष्ट्र के बीच हुई। कुश्ती के इस रोमांचक मुकाबले में सुल्तान पहलवान ने जीत दर्ज की।कुश्ती का चौथा मुकाबला ठाकुर गब्बर सिंह पहलवान राजस्थान व उत्तराखंड पहलवान कैल्शियम के बीच हुई दोनों पहलवानों की यह कुश्ती का मुकाबला बराबर रहा। पांचवी कुश्ती बजरंगीदास पहलवान अयोध्या धाम व तूफान पहलवान उत्तराखंड के बीच रोमांचक मुकाबले में बजरंगी दास ने जीत दर्ज की। कुश्ती का छठा मुकाबला भूरा पहलवान उत्तराखंड व गब्बर सिंह पहलवान राजस्थान के बीच हुआ।काफी देर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में दोनों पहलवानों का बराबरी का मुकाबला हुआ । मौके पर चंदन मिश्र अनुभव शुक्ला नीतीश श्याम सुंदर कसेरा, राजेश शर्मा अजय चौधरी अमित गोस्वामी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *