विभागीय कर्मीयों की मिली भगत से वन माफिया कीमती जंगली लकड़ी काटकर मालामाल हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वन रेंज रेहरा बाज़ार के पिपरा बीट के कंपार्ट 1,2,व 3 में आए दिन कीमती साखू के पेड़ों को काटकर बोटे रात में पिकप से जंगल पार कर ले जाकर आरा मशीन पर चिरान करवा लेते हैं।
बोटे चीर जाने के बाद वन माफिया काटे गये पेड़ के बूट की निशान मिटा देते हैं। वन रेंज के विभिन्न बीटों में अवैध जंगली लकड़ी की कटान आए दिन होती रहती है वन सुरक्षा में लगे कर्मी मूक दर्शक बने रहते हैं।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी रेहरा बाज़ार राजेश कुमार पाँडेय ने बताया कि पिपरा बीट जंगल के कंपार्ट 3 में अवैध पेड़ काटने की सूचना नहीं है। यदि कटान हुई है तो दोषीयों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/काजी सुहेल अहमद संवाददाता उतरौला