विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रेहरा बाज़ार विकासखण्ड के ग्राम बभनपुरवा में आयोजित कार्यक्रम

जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री सुमित सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए व ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया।जिला मंत्री सुमित सिंह ने इस अवसर पर कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम बभनपुरवा पहुंची है। तथा यहां लोगों में अत्यंत उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में पहुंचकर लोग अपनी पात्रतानुसार आवश्यक योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं। सभी लोगों तक आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धि विकसित भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है तथा इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि के लिए आधुनिक उपकरणों के उपयोग से युवाओं में कृषि के प्रति रुचि जागृत होगी वहीं इसकी लागत में भी कमी आएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमित सिंह ने ग्रामीणों को विकसित भारत के निर्माण का संकल्प भी दिलाया।इस अवसर पर अवधेश उपाध्याय ग्राम प्रधान,दीपक गुप्ता सचिव, रज्जन कुमार(प्रावधिक सहायक कृषि विभाग),रामफेर
उपाध्याय, उमाशंकर उपाध्याय,लव कुश उपाध्याय,साकेत मिश्रा( प्रधानाध्यापक), सविता, पूनम उपाध्याय (आंगनवाड़ी), वर्षा पांडेय CHO व विकास खंड के समस्तअधिकारी गण/कर्मचारी गण,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी गण,के साथ क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *