सादुल्लाह नगर /बलरामपुर जानमोहम्मद /कलीम अहमद संवाददाता आर्दश उजाला महुवाबाजार जनपद बलरामपुर
सादुल्लाह नगर बाजार निवासी स्वर्गीय अम्बिका प्रसाद गुप्ता की बेटी जिनका कहना था कि बेटा हो या बेटी सबको पढने का अधिकार है और सबको पढ़ाना चाहिए ,ज्योति गुप्ता ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर लेखपाल के पद पर चयन होकर वैश्य समुदाय के साथ साथ समाज एवं परिवार का नाम रोशन किया ज्योति गुप्ता के बड़े भाई अवधेश गुप्ता ने बताया कि ज्योति की प्रारंभिक व स्नातक तक की शिक्षा सादुल्लाह नगर से की बी एड की परीक्षा किसान स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय गोण्डा से उत्तीर्ण करके परिवार एवं समाज की सेवा का भाव मन मे सजोये कुछ करने के जज्बे को लेकर लखनऊ में रहकर तैयारी की जिसका परिणाम आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर लेखपाल के पद पर चयन होकर परिवार के साथ साथ समाज का गौरव बढ़ाया लेखपाल के पद पर चयनित होने पर परिवार एवं आस पास के लोगो तथा दूर दराज रहने वाले सभी सगे सम्बन्धियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है,परिवार मे खुशी का माहौल है सभी एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दे रहे है …ज्योति गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई अवधेश गुप्ता ,अपने गुरुजनो ,माता-पिता सहित सभी परिजनों व सगे संबंधियों को दिया. ..ज्योति गुप्ता के चयन पर रमेश चंद्र तिवारी, बहरैची प्रसाद गुप्ता,बिष्णु गुप्ता,दीपचंद जायसवाल,राधेश्याम गुप्ता,आशीष कुमार गुप्ता,अवधेश गुप्ता,सुजल गुप्ता,जगप्रसाद गुप्ता,राम लौटन गुप्ता,राम बहोर वर्मा ,डॉ रोहित गुप्ता ,दुर्गेश गुप्ता (PCS),लल्लू गुप्ता सहित नगर के गणमान्य जनो ने हर्ष ब्यक्त कर बधाई दी ।।