संवादाता मोहम्मद इसराईल शाह
गैडास-बुजुर्ग,उतरौला प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में थाना कोतवाली उतरौला उप निरीक्षक किसलय मिश्र मय टीम के द्वारा थाना कोतवाली उतरौला में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 346 / 23 धारा 379 ,411 भाo दo विo से संम्बंधित चोरी गयी मोटरसाइकिल टीoवीoएसo स्पोर्ट रजिस्टर UP 47 R 4726 को बरामद की करते हुए वांछित अभियुक्त अशफाक पुत्र अनिल उर्फ उस्मान निवासी मोहल्ला रफी नगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को मैं चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ ग्राम सहियापुर बाजार से गिरफ्तार / बरामद किया गया एवं विधिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया