खुटार रोड स्थित गांव मोहनपुर जप्ती हाइवे पर अवैध मिट्टी खनन में चल रहे डंपर को तहसील प्रशासन ने पकड़ा

 

पिछले काफी समय से मिट्टी भरे डंपर हाईवे पर दौड़ रहे हैं

कार्रवाई को लेकर खनन माफिया में मचा हड़काम

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मोहनपुर जप्ती के पास हाइवे पर देररात मिट्टी भरकर आ रहे। एक डंपर को तहसीलदार हबीबुर्र रहमान अंसारी व नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित ने देररात रात टीम के साथ मौके पर पहुचकर मिट्टी भरे डंपर को पकड़ लिया। इस दौरान जानकारी करने पर डंपर चालक कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर सका। तहसील प्रशासन की टीम ने डंपर को पड़कर तहसील में खड़ा कर दिया। डंपर पकडऩे को लेकर खनन माफियाओ में मचा हड़कप। नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित ने बताया देररात मिट्टी खनन की सूचना मिली थी जिसमें एक डंपर से खुटार साइड़ से मिट्टी लेकर पूरनपुर की तरफ आ रहा था। डंपर चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। डंपर को पकड़कर तहसील में खड़ा करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *