विकसित भारत संकल्प यात्राआज जनप द बाराबंकी सिरौली गौसपुर के ग्राम मुस्काबाद पहुंची इस मौके पर मुख्य अतिथि मुलायम सिंह यादव मंडल अध्यक्ष दरियाबाद अर्चना वर्मा नोडल अधिकारी छोटू वर्मा डा ल सिंह सोनी राम सफल रावत संतोष कुमार रावत रामचंद्र रावत अतुल यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है. सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक प्रत्येक नागरिक को लाभ मिल रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही इसलिए किया गया है ताकि अगर किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा तो इस यात्रा के दौरान वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकता हैउन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत को विश्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में शामिल किया जाना है. 26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मौके पर लाभ प्रदान किया जायेगा. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की हैं, जनधन योजना से प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ा गया है, उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धूंआ से मुक्ति मिली है, गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न की सुविधा मिल रही है.