जिला बाराबंकी थाना सफदरगंज तहसील नवाबगंज के , अंतर्गत ग्राम अम्बौर, मैं स्थित श्री मां ज्वाला देवी का धाम है यहां पर भक्त लोग बहुत ही दूर दूर से लोग आते हैं और माताजी के दर्शन करते हैं माताजी से जो शुभकामनाएं मांगते हैं उसे उसे माता रानी पूर्ण करती हैं माता जी के यहां पुजारी संत कुमार जी महाराज ने बताया कि , जो माताजी के स्नान का नीर है, उसे आंखों में डालने से आंखों की रोशनी आ जाती रोते रोते आते हैं हंसते-हंसते जाते हैं
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी