त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत लखनऊ में सड़क निर्माण सम्बन्धी कार्यों हेतु 2193ण्85 लाख रूपये मंजूर।

 

लखनऊरू 22 दिसम्बरए 2023

प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023.24 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत जनपद लखनऊ में सड़क निर्माण से सम्बन्धित कार्यों हेतु 2193ण्85 लाख रूपये मंजूर किये है। मंजूर की गयी धनराशि जिलाधिकारीए लखनऊ के निवर्तन पर रखी गयी है। इन कार्यों के लिये ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। नियोजन विभाग ने इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार मंजूर की गयी धनराशि से गणेशगंज बंशीरतगंज वार्डए सआदतगंज वार्डए जेण्सीण् बोस वार्डए जानकीपुरम प्रथम वार्डए मौलवीगंज वार्डए गुरूनानक नगर वार्डए यहियागंज नेता जी सुभाष चन्द्र वार्डए मालवीय नगर वार्डए आचार्य नरेन्द्रदेव वार्डए फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्डए केसरीखेड़ा वार्डए इस्मालगंज वार्ड.2ए शहीद भगत सिहं वार्ड एवं साउथ सिटी जी ब्लाक आदि स्थलों पर डामरीकरणए इण्टर लाकिंग एवं सीण्सीण् सड़क व नाली निर्माण का कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *