(न्यू किसान खाद भंडार दुल्हादेपुर) किया गया
जिसमें जिले के 100 किसान गण उपस्थित थे। इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार सिंह जी (जोनल मैनेजर कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ) पुष्पेंद्र तिवारी जी (एसिटेंट मैनेजर मार्केटिंग ) नीरज गुप्ता जी अधिकृत विक्रेता ( शिव खाद भंडार) जुबेर अहमद और अनीश अहमद विक्रेता ( न्यू किसान खाद भंडार)
इस किसान गोष्ठी में ग्रोमोर नैनो डीएपी में विस्तृत वर्णन किया गया।
इस प्रशिक्षण में हमने चर्चा की कि नैनो तकनीक कैसी है, हम ग्रोमोर नैनो डीएपी का उपयोग कैसे करते हैं और हमने ग्रोमोर नैनो डीएपी लाभ के बारे में बताया।
सभी किसान भाई नैनो डीएपी को ले कर काफी उत्साहित दिखे तथा इस गोष्ठी को ले कर उनकी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया रही।