टिकैतनगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम रानीमऊ में किया गया। शुभारंभ पूरेडलई ब्लाक प्रमुख रत्नेश कुमार सिंह मिंटू ने फीता काटकर किया

सौ मीटर सीनियर बालक वर्ग में आरिफ प्रथम,सौ मीटर जूनियर बालक वर्ग में अमित वर्मा प्रथम,सौ मीटर सीनियर बालिका वर्ग में सपना प्रथम,सौ मीटर जूनियर बालिका वर्ग में चांदनी प्रथम,दो सौ मीटर सीनियर बालिका वर्ग रोली चौहान प्रथम, 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग चांदनी प्रथम
लम्बी कूद बालिका वर्ग सीनियर में रूबी प्रथम,आरती शुक्ला द्वितीय,राधा सिंह तृतीय,लम्बी कूद जूनियर बालिका वर्ग सीमा प्रथम,सपना द्वितीय,लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कब्बड्डी बालिका वर्ग महादेव साहू मेमोरियल विजेता व बसंतपुर स्पोटिंग क्लब उपविजेता बनी।
प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा-युवा हमारे कल के भविष्य है।खेल के माध्यम से खुद को साबित करते हुए अपने गांव और जिले का नाम रोशन कर एक नया कीर्तिमान रच सकते हैं। खंड विकास अधिकारी शिवा कांत ने कहा कि खेल हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं।खेल से हम खुद को तंदुरुस्त रखते हैं और बिमारियों से लड़ने में भी सक्षम होते हैं।आज का दौर युवाओं का दौर है और ये ऐसा दौर है कि खेल जगत में हम असंभव की सीमा लांघकर हर सपने को खेल के माध्यम से संभव कर सकते हैं।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विक्रांत मिश्रा,सूरज सिंह गौर, तुलसीराम चौहान, कुलदीप सिंह,अमृतलाल यादव,तेज नारायन जैसवाल,अंशुल पाण्डेय,उमेश मौर्य,सुनील वर्मा, सरिता सिंह,अन्नू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *