आदर्श उजाला जिला विशेष संवाद दाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
पीलीभीत÷आज दिनांक 22.12.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस टीम द्वारा वांछित *अभियुक्त अफरोज पुत्र अबरार निवासी ग्राम सहगवां नगरिया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत* सम्बन्धित मुकदमा अपराध सं0 481/23 धारा 452/420/376/313/504/506 भादवि0 को निसरा बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।