मेले में लगे स्टालों का भ्रमण कर ली जानकारी एवं ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का देखा छिड़काव।
आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पीलीभीत में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र टांडा विजैसी में पहॅुचकर सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी/किसान मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने किसान मेले में पहुचकर किसानों को जागरूकता के लिए लगाये गये विभिन्न स्टालो का भ्रमण कर निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की। स्टालों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने ड्रोन के माध्यम से खेत में नैनो यूरिया के छिड़काव कार्य को देखा। ड्रोन द्वारा खेतों में दवा स्प्रे की गई वहीं यह भी बताया गया कि किसान ड्रोन से दवा स्प्रे का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इसके उपरान्त जिलाधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र की सभागार में पहुंचे। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कके माध्यम से सभी पंचायत में भ्रमण कर सरकार की सभी योजनाओं के बारे में आप सभी को घर बैठे जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि सभी किसान बंधु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 31 दिसंबर तक विद्युत विभाग के द्वारा ओटीएस योजना चलाई जा रही जिसके तहत आप सभी लोग जिनका बिल बकाया है इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। कृषि विभाग की योजना चाहे वह कृषि यंत्र हो खाद हो सभी पर सब्सिडी उपलब्ध है जिसका लाभ सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जाएगा, इस योजना का भी किसान बंधु लाभ उठा सकते हैं इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के बारे में बारीकी से जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा किसानों के लिए अति आवश्यक है फसल बीमा हमें प्राकृतिक आपदाओं में कवर करता है जनपद में रबी सीजन में चार फसल अधिसूचित हैं, जैसे गेहूॅ, सरसों, मसूर व मटर का बीमा करा सकते हैं। बीमा कराने के अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है, फसल बीमा के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खतौनी अति आवश्यक है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, उप कृषि निदेशक श्री संतोष कुमार सविता, कृषि वैज्ञानिक श्री एस. एस. ढाका , एलडीएम, डीडी म नावार्ड श्री चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, एस. डी. ओ. श्री कौशल कुमार, जे. ई. कृषि श्री अनिल कुमार, बीमा कम्पनी इफको टोकिओ के श्री महेन्द्र भारती ,जिला समन्वयक, तहसील समन्वयक महेन्द्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।