नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से बाराबंकी में जल ज्ञान यात्रा का आयोजन
हरख पेयजल योजना नानमऊ और मंजीठा ग्राम पंचायत पेयजल योजना का स्कूली बच्चों ने किया भ्रमण
योजना परिसर में स्कूली बच्चों को जल जांच की उपयोगिता बताई, जल परीक्षण भी करके दिखाया
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक
बराबंकी, 13 दिसम्बर।
घाघरा नदी के किनारे बसे बाराबंकी जिले में बुधवार को नमामि गंगे की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें 10 स्कूलों के 100 स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। स्कूली बच्चों को ग्राम पेयजल योजना का भ्रमण कराया गया। स्कूली बच्चों ने ग्रामीणों को पानी सप्लाई की प्रक्रिया को नजदीक से देखा। उनको जल जांच की उपयोगिता बताने के साथ उसका परीक्षण भी करके दिखाया गया। जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभिंयता अमित कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान सुधीर कुमार वर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। स्कूली बच्चे हाथों में जल जागरूकता की स्लोगन लिखी तख्तियां लिये विकासखंड हरख की पेयजल योजना नानमऊ पहुंचे। यहां उनको योजना परिसर में जल गुणवत्ता जांच दिखाई गई। उनको बताया गया पानी की 11 तरह की जांच की जा रही है। इसके लिए ग्रामीण महिलाओं को एक किट दी गई है जिसमें जल जांच के उपकरण रहते हैं। किट का नाम फील्ड टेस्ट किट है। उनको यहां पम्प हाउस और पानी टंकी भी दिखाई गई। ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया भी दिखाई गई। स्कूली बच्चों को मंजीठा ग्राम पंचायत में पेयजल योजना भी देखने का मौका मिला। यहां अधिकारियों ने उनको हर घर जल योजना की जानकारी दी और गांव-गांव में स्वच्छ पेयजल पहुंचने से आए बदलाव की कहानी भी सुनाई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।