जिला विशेष संवाद दाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
पीलीभीत में पत्रकारो पर लगातार हो रहे हमले,
पीड़ित पत्रकार का प्रार्थना पत्र एसपी ने फेंका, दिखाई अभद्रता,
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं जिसको लेकर जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसियेशन” पत्रकारो के हितार्थ एवं सुरक्षार्थ अग्रणी संगठन है। संगठन के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि दिनाक 12 नवम्बर 2023 को पत्रकार शंकुश मिश्रा पर जानलेवा हमला करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।पीड़ित पत्रकार जब घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराने स्थानीय थाने पर गया तब पुलिस के द्वारा पीड़ित पत्रकार को थाने से भगा दिया गया और उसकी प्राथमिकी अंकित नही की गयी, पीड़ित पत्रकार के पक्ष मे अन्य पत्रकारो के समर्थन के पश्चात किसी तरह से पीड़ित पत्रकार की रिपोर्ट अंकित की गयी लेकिन आज तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
दूसरी घटना 14 नवम्बर 2023 को पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह चौहान के साथ घटित हुई जिसमें हमलावरों ने धर्मेंद्र सिंह चौहान की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित करने जब पीड़ित पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह चौहान स्थानीय थाने पर गये तो स्थानीय थाने की पुलिस के द्वारा धर्मेन्द्र सिंह चौहान की प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित नहीं की गयी। इसके पश्चात जब पीडित पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा से मिलने के लिये गये तो वहां पर भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा पीड़ित पत्रकार धर्मेंद्र सिंह चौहान के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया,वही दूसरी ओर कार्यालय मे कुर्सी से उठा कर भगा दिया गया आपको यह भी अवगत कराना है कि शासन स्तर से एक ओर् जहां पत्रकारो को निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। तो वही पर दूसरी ओर निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारो पर जानलेवा हमला किया जा रहा है। और पत्रकारो के हमलावरों को स्थानीय पुलिस के द्वारा सहयोग व पूर्ण संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। जो प्रेस की स्वतन्त्रता के लिये अत्यन्त घातक है आपको यह भी अवगत कराना है कि जनपद पीलीभीत में पत्रकारो पर लगातार हो रहे जानलेवा हमलो एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्य शैली, व पत्रकारो के प्रति उदासीनता के कारण पत्रकारो में काफी आक्रोश व्याप्त है कि पत्रकारो के उक्त प्रकरणो पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुये हमलावरो की शीघ्र गिरफ्तारी कराकर, दोषी पुलिस कर्मियो के विरुद्ध पृथक से विभागीय कार्यवाही की मांग की है,
बाइट:- पीड़ित पत्रकार धर्मेंद्र सिंह चौहान
बाइट :- आंल जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शशाक शर्मा