उतरौला जिला बलरामपुर ब्लॉक श्री दत्त गंज
उतरौला बलरामपुर थाना श्री दत्त गंज के अंतर्गत ग्राम चमरूपुर में जो नाली बनी हुई है और ग्रामीणों का कहना है कि उसकी कोई साफ सफाई नही हुई है सफाई कर्मी साफ करने के लिए नहीं आते हैं प्रधान को सूचना दिया जाता है फिर भी कोई सफाई नही करने नहीं आता है लोगों का कहना है कि घर में पानी घुस जाने पर गंदगी फैल जाता है उसे गंदगी से आजू-बाजू में फैले डोंगो मच्छर से सब लोग बीमार पड़ जाते हैं और हमारे मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत अभियान चलाया मगर फेल नजर आ रहा है और हर महीना सफाई कर्मी वेतन उठना लेता है उसे पैसे को गतल तरीके से बंदर बाट किया जा रहा है ना कोई काम करके फिर भी सरकार से हर महीना गलत तरीके से धन उगाही करता है ऐसे लोग पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मी को हटाना देना चाहिए
आदर्श उजाला न्यूज़ ब्यूरो चीफ जान मोहम्मद जिला बलरामपुर