वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की दी सलाह
पूरनपुर पीलीभीत।
गांव के पश्चिम सुबह ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में बाघ बैठा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। सूचना पर रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां निवासी कुंदन लाल अन्य ग्रामीणों के साथ खेत पर जा रहे थे। तभी रास्ते में गन्ने के खेत में बाघ बैठा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीण डरे सहमे आकर घटना की सूचना प्रधान सत्यपाल शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों को दी। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। प्रधान सत्यपाल शर्मा ने घटना की सूचना पूरनपुर वन रेंज को दी। जबकि इससे पहले गांव के खेतों में 5 अक्टूबर को बाघ के पग चिन्ह देखे गए थे, जिसमें वन विभाग की टीम ने पहुंचकर बाघ के पग चिन्ह होने की पुष्टि की थी। इधर सूचना पर वन विभाग की टीम एवं कोतवाली पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची। इधर रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। गांव के खेतों में बाघ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण खेतों में अपनी गन्ने फसल देखने एवं खेतों की जुताई को कतराते देखे गए। इस मौके पर प्रधान सत्यपाल शर्मा, कोतवाली पुलिस सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।