सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अव्यवस्थाओ का बोलबाला

बाराबंकी से बड़ी खबर आपको बताते चलें पूरा मामला
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अव्यवस्थाओ का बोलबाला
टिकैतनगर, बाराबंकी जनपद के आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्थाओ का बोलबाला हैं।
बाराबंकी से लगभग पचास किलोमीटर दूर टिकैतनगर नगर पंचायत हैं जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी है जो आये दिन चर्चा में रहता है क्योंकि यहां पर भ्रष्टाचार और अव्यवस्था चरम पर हैं जिसका शिकार भोली भाली जनता होती हैं
अभी कुछ दिन पूर्व एक कर्मचारी ने एक मरीज से जांच के नाम पर पैसे लिए मामले को मीडिया ने तूल पकड़ाया परन्तु लीपापोती कर दी गई वहीं शुक्रवार की रात्रि में हुए प्रसव के बाद किसी भी महिला को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत दूध, नाश्ता, खाना नहीं दिया गया जबकि डिलीवरी के बाद से अस्पताल में दिए जाने का प्रावधान है लेकिन सभी मानकों और प्रावधानों को ताक पर रखते हुए किसी भी जननी को काफी दिनों से आहार नहीं दिया जाता हैं जबकि इस योजना को सरकार ने गरीबों के लिए शुरू किया था कि किसी भी गरीब महिला के प्रसव पश्चात आहार जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके लेकिन यहां पर आहार कागजों पर ही दिया जा रहा है वहीं लोगों का यह भी कहना है कि यहां पर दो दो जनरेटर की सुविधा उपलब्ध हैं परन्तु चलता एक भी नहीं है जिसके डीज़ल का ख़र्च कागजों पर चल रहा है और सूत्रों की माने तो यहां पर तमाम डॉक्टरों की तैनाती उच्च अधिकारियों के द्वारा की गई है परन्तु कुछ डॉक्टर सप्ताह,पंद्रह दिन या महीने भर में आके घण्टे दो घण्टे रुके और हाजिरी भर जाते हैं जिनसे हाजिरी भरने के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती हैं
वहीं एक मरीज ने बताया कि जब से डॉ हेमंत टिकैतनगर से गये हैं तब से इस अस्पताल में भ्रष्टाचार व अव्यवस्थाओ का बोलबाला है जगह जगह गंदगी फ़ैली रहती हैं और जगह जगह दीवारें पान मसाला की पीको से सनी हुईं हैं और जो अस्पताल में औषधीय पौधे लगाए गए थे उनकी देख रेख होती ही नहीं है जिससे वह सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगी हैंडवासिंग मशीन शो पीस बनी हुईं हैं जिससे लोगों को हाथ धुलने में परेशानिया होती हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *