पीलीभीत-दिनांक 1 नवंबर 2023 दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानु की जिला स्तरीय मासिक पंचायत कृषक विश्राम गृह मंडी परिषद पीलीभीत में जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई

 

विशेष जिला संवाददाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत

पंचायत में जिला खाद्य विपणन अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सोपा गया पंचायत का संचालन तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौड़ द्वारा किया गया पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा की सरकारी धन के क्रय केंद्र मालिकों एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी कि मिली भगत के कारण धान तुलबाने के नाम पर ₹ 200/-प्रति कुंतल के लिए जा रहे है यह गलत है इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए पंचायत को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री अशोक राठौड़ ने कहा आर एफ सी के अलावा अन्य एजेंसियों के धान केंद्र नाम मात्र के खुले हैं खरीद नहीं हो रही है वह केवल धान मिल मालिकों की मिली भगत से अभिलेखों में फर्जी धान चढ़ाकर सरकार को भारी नुकसान कर किसानों के हक को मार रहे हैं यह पूर्णतया गलत है इस पर पूर्णत: लगाई जाए पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अमरिया रामगोपाल प्रजापति ने कहा की केंद्र इंचार्ज धान तोलाने के नाम पर गरीब किसानों से लूट खसोट कर रहे हैं और कमजोर वर्ग के किसानों को केंद्र से बाय काट कर देते हैं ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ शासन प्रशासन कठोर कार्रवाई करने की कृपा करें पंचायत में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष बरखेड़ा पहलाद प्रसाद भॊजपाल जागरण लाल वर्मा शीशपाल सिंह नंदीलाल मीडिया प्रभारी राम बहादुर गंगवार बेनीराम मौर्य प्यारे लाल रामेश्वर दयाल राम मूर्ति दयाराम अमर सिंह गंगाराम ओमप्रकाश खरग सेन काली चरण वर्मा सुरेश कुमार वीरेंद्र गिरी प्रभु दयाल शर्मा द्वारिका प्रसाद शर्मा बडे लाल डालचंद मौर्य ओम प्रकाश राम प्रसाद चमेली देवी नानी देवी राम कुमारी मुन्नी देवी विमला देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पंचायत में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *